23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटों की गड्डी दिखा कर लूटनेवाले तीन गिरफ्तार

कोलकाता: पार्किग प्लेस में गाड़ी के मालिक का ध्यान भटका कर पल भर में उनके पास से कीमती सामान लेकर भागनेवाले एक गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को कोलकाता पुलिस के वॉच सेक्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम लोगानाथन (39), विनोद कुमार (30) और किशोर कुमार (30) बताये गये हैं. […]

कोलकाता: पार्किग प्लेस में गाड़ी के मालिक का ध्यान भटका कर पल भर में उनके पास से कीमती सामान लेकर भागनेवाले एक गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को कोलकाता पुलिस के वॉच सेक्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम लोगानाथन (39), विनोद कुमार (30) और किशोर कुमार (30) बताये गये हैं. तीनों मूलत: दक्षिण भारत के तामिलनाडु के त्रिचि के रहनेवाले हैं. उन्हें सोमवार दोपहर को पार्क स्ट्रीट के निकट रसेल स्ट्रीट स्थित एक रेस्तरां से पास से गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 10 रुपये के कुछ नोट के बंडल मिले हैं. वे उन बंडलों को रास्ते में गिरा कर नये वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे. तभी गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने तीनों को दबोच लिया.

कैसे देते थे वारदात को अंजाम
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया : गिरोह के सदस्य पार्किग प्लेस में पहले से तैनात रहते थे. फिर ज्योंहि कार का मालिक गाड़ी में आकर बैठता, उसी समय गिरोह का एक सदस्य चुपके से 10 रुपये का बंडल गिरा देता. फिर कार मालिक को उनकी जेब से नोटों का बंडल गिर जाने की जानकारी देता. जानकारी पाकर जैसे ही कार का मालिक रुपये जमीन से लेने जाता. उसी समय गिरोह के दूसरे सदस्य कार में रखे सूटकेश, मनीबैग, मोबाइल व लैपटॉप जो भी हाथ लगे उसे लेकर भाग निकलते थे. मध्य कोलकाता के बड़ाबाजार, बऊबाजार व शेक्सपीयर सरणी इलाके में यह गिरोह अपना कारनामा दिखा चुका है. ये त्योहार के समय बड़े शहरों में सक्रिय हो जाते थे. इस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ जारी है. सभी को मंगलवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा.

76 लाख का सोना गंवा चुका है एक व्यापारी
हाल ही में बऊबाजार इलाके में इसी तरह के एक गिरोह के झांसे में आकर 76 लाख रुपये का सोना एक व्यापारी गंवा चुका है. व्यापारी ने पुलिस को बताया था कि बीबी गांगुली स्ट्रीट स्थित ज्वेलरी मार्केट में इसी तरह के एक गिरोह ने सड़क पर रुपये का बंडल गिरा होने की बात उनसे कही थी. जैसे ही रुपये उठाने वह झुका, तभी उनके कार में दो किलो सोने से भरा बैग गायब हो गया. अब तक उस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. हालांकि, इस गिरोह ने उस वारदात में उनका हाथ होने से इनकार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें