27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऊंचाई से गिरने से एक मजदूर की गयी जान

कोलकाता. काम करने के दौरान ऊंचाई से गिरने से एक मजदूर की जान चली गयी. मृत मजदूर का नाम शांतनु मंडल (22) है. वह दक्षिण 24 परगना के रामनगर स्थित फुलटूकारी गांव का रहने वाला था. घटना ईएमबाइपास इलाके के पास वीआइपी नगर में एक निर्माणाधीन मकान के अंदर घटी. स्थानीय लोगों ने बताया कि […]

कोलकाता. काम करने के दौरान ऊंचाई से गिरने से एक मजदूर की जान चली गयी. मृत मजदूर का नाम शांतनु मंडल (22) है. वह दक्षिण 24 परगना के रामनगर स्थित फुलटूकारी गांव का रहने वाला था. घटना ईएमबाइपास इलाके के पास वीआइपी नगर में एक निर्माणाधीन मकान के अंदर घटी. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां एक निर्माणाधीन मकान के अंदर तीसरे तल्ले में मार्बल लगाने का काम चल रहा था. इस दौरान अचानक पैर फिसलने से शांतनु जमीन पर आ गिरा. तत्काल उसे चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया, वहां चिकित्सा के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. घटना की जानकारी उन्हें देने पर शांतनु के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस फ्लैट के मालिक प्रदीप सिन्हा से पूछताछ कर रही है. वहीं इस घटना की जानकारी शांतनु के घरवालों को दे दी गयी है. इस घटना को लेकर किसी भी परिवार के सदस्यों के तरफ से कोई शिकायत थाने में दर्ज नहीं करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें