21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अच्छे दिन के नारे का भाजपा ने बनाया मजाक : शुक्ला

कोलकाता. पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने लोगों के अच्छे दिन आने के नारे का मजाक बना कर रख दिया है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के एक वर्ष के कामकाज पर निशाना साधते हुए श्री शुक्ला ने कहा कि एक साल के अंदर नरेंद्र […]

कोलकाता. पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने लोगों के अच्छे दिन आने के नारे का मजाक बना कर रख दिया है.

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के एक वर्ष के कामकाज पर निशाना साधते हुए श्री शुक्ला ने कहा कि एक साल के अंदर नरेंद्र मोदी जितने अलोकप्रिय हुए हैं, आज तक किसी भी प्रधानमंत्री को ऐसी अलोकप्रियता का सामना नहीं करना पड़ा. आमतौर पर किसी प्रधानमंत्री का ग्राफ 2-3 में नीचे आता है, पर मोदी का ग्राफ तो एक साल में ही धरातल पर पहुंच गया है जिसका मुख्य कारण उनके द्वारा किये गये बड़े-बड़े वादे हैं.

सत्ता में आने के बाद नरेंद्र मोदी व भाजपा को पता चल गया कि बड़े-बड़े वादे कर चुनाव तो जीता जा सकता है, पर उन्हें पूरा करना संभव नहीं है. श्री शुक्ला ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार पिछली यूपीए सरकार के विधेयकों को ही पारित करवाने का काम कर रही है. उनके पास अलग कुछ करने के लिए नहीं है. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि विदेश मंत्री को कोई पूछ नहीं रहा है. नरेंद्र मोदी अकेले सारी दुनिया घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि अच्छे दिन के नारे का मजाक बन कर रह गया है. अच्छे दिन केवल सत्ता में आने वाले लोगों एवं उद्योगपतियों के आये हैं. गरीबों, किसानों व आम लोगों की जिंदगी बेहद दूभर हो कर रह गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें