21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर की भतीजी की दादागीरी के विरोध में थाने के समक्ष प्रदर्शन

कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी की भतीजी देवप्रिया चटर्जी द्वारा टॉलीगंज इलाके में एक ट्रैफिक कांस्टेबल के साथ बदसलूकी करने के विरोध में सोमवार को भाजपा समर्थकों ने टॉलीगंज थाने के सामने प्रदर्शन किया. इस रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ टॉलीवुड अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी और रूपा गांगुली भी शामिल थीं. मौके […]

कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी की भतीजी देवप्रिया चटर्जी द्वारा टॉलीगंज इलाके में एक ट्रैफिक कांस्टेबल के साथ बदसलूकी करने के विरोध में सोमवार को भाजपा समर्थकों ने टॉलीगंज थाने के सामने प्रदर्शन किया. इस रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ टॉलीवुड अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी और रूपा गांगुली भी शामिल थीं.
मौके पर रूपा गांगुली ने कहा कि महानगर में पुलिस अधिकारियों के राजनैतिक पार्टियों के नेताओं के हाथ की कठपुतली बन जाने के कारण निचले स्तर के पुलिस कर्मचारियों का मनोबल टूट रहा है. अगर टॉलीगंज की घटना में पीड़ित कांस्टेबल को इंसाफ नहीं मिला और आरोपी युवती को गिरफ्तार नहीं किया गया तो पुलिस से लोगों का भरोसा उठ जायेगा. इसके बाद लोग खुद कानून को अपने हाथ में लेने से परहेज नहीं करेंगे. इसके कारण जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर उसे सजा दी जाय. प्रदर्शन कर रहे समर्थकों ने इसी मांग पर टॉलीगंज थाने के प्रभारी को एक ज्ञापन भी सौंपा.
ज्ञात हो कि एक सड़क दुर्घटना के बाद कोलकाता नगर निगम के मेयर की भतीजी ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी की थी. इसकी शिकायत पीड़ित कांस्टेबल ने टॉलीगंज थाने में दर्ज करायी थी. इसमें गौर करने वाली बात यह थी कि गैरजमानती वारंट के तहत शिकायत दर्ज होने के बावजूद आरोपी युवती को जमानत पर रिहा कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें