हालत बेकाबू होते देख बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. लगभग एक घंटे तक आइटीआइ रणक्षेत्र बना रहा. हमले का आरोप कॉलेज में तृणमूल छात्र परिषद के पूर्व महासचिव अंजन टाकी व उसके साथियों पर है. यह आरोप उसी कॉलेज के तृणमूल छात्र परिषद के वर्तमान महासचिव नियामद अली ने लगाया है. घायल युवक अभिजीत चौधरी तृणमूल नेता अंजन टाकी का साथी बताया गया है.
Advertisement
आइटीआइ हावड़ा में टीएमसीपी के दो गुटों में मारपीट बमबाजी व फायरिंग
हावड़ा: आइटीआइ हावड़ा में तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) के दो गुटों के बीच चल रही नोक-झोंक सोमवार को मारपीट में तब्दील हो गयी. दोनों गुटों की ओर से जमकर पत्थरबाजी व बमबाजी की गयी. दो राउंड फायरिंग किये जाने की भी खबर है. इसमें टीएमसीपी समर्थक अभिजीत चौधरी घायल हो गया. हालत बेकाबू होते देख […]
हावड़ा: आइटीआइ हावड़ा में तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) के दो गुटों के बीच चल रही नोक-झोंक सोमवार को मारपीट में तब्दील हो गयी. दोनों गुटों की ओर से जमकर पत्थरबाजी व बमबाजी की गयी. दो राउंड फायरिंग किये जाने की भी खबर है. इसमें टीएमसीपी समर्थक अभिजीत चौधरी घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को ही दोनों गुटों के बीच मारपीट की नौबत आ गयी थी, लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप से मामला सुलझ गया. अंजन टाकी छह माह पहले पढ़ाई पूरी कर कॉलेज से निकल चुका है. उसकी जगह पर नियामद अली टीएमसीपी के महासचिव बने हैं. आरोप है कि अंजन टाकी अपने साथियों के साथ रोजाना कॉलेज के कॉमन रूम में पहुंच कर दादागीरी करता है. अंजन पर लाखों रुपये गबन करने का भी आरोप है. इसे लेकर दोनों गुटों के बीच तू-तू -मैं-मैं चल रहा था. सोमवार सुबह 11.30 बजे अंजन टाकी अपने साथियों के साथ कॉलेज पहुंचा व वर्तमान महासचिव व उसके साथियों पर हमला कर दिया. तनाव को देखते हुए पुलिस पिकेट बैठाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement