उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. आरोपी युवक अनारूल मंडल घटना के बाद से फरार बताया जाता है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
पुलिस ने बताया कि उक्त बच्ची अपने पिता के साथ अनारूल के आम के बगीचे में काम करती थी. काम के सिलसिले में अनारूल उसके घर पर आया-जाया करता था. रविवार शाम अनारूल उसके घर गया. उसे पका हुआ आम देने का प्रलोभन दे उसे आम बागान में ले गया, जहां उसने दुष्कर्म किया.