-फुलबागान थाने में चालक के पोस्ट पर था कार्यरतकोलकाता. कोलकाता पुलिस के एक कर्मचारी ने खुद को अपने घर के एक कमरे में बंद कर फांसी लगा कर जान दे दी. मृत पुलिस वाले का नाम अरुण रॉय (40) है. वह फुलबागान थाने में चालक के पद पर कार्यरत था. पुलिस ने बताया कि रविवार रात को दमदम के सीआइटी क्वार्टर में स्थित अपने फ्लैट के कमरे में उसने खुद को बंद कर लिया. घरवालों की नजर पड़ने पर उसे कमरे के बाहर से आवाज लगायी गयी. अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर कमरा तोड़ कर घरवाले जब अंदर घुसे तो अरुण को फंदे से लटकता पाया. तत्काल दमदम थाने की पुलिस को इसकी खबर दी गयी. अचेत हालत में पुलिस उसे स्थानीय अस्पताल ले गयी, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत बताया. एक पुलिसकर्मी के इस तरह से मौत के पीछे के कारण का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस को उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. घरवालों का कहना है कि गत कुछ दिनों में काम के दबाव व घरेलू परिस्थिति के कारण वह तनाव में था. इसी के कारण वह इस तरह का कदम उठाया होगा. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इसकी रिपोर्ट आने का पुलिस इंतजार कर रही है. एक पुलिसकर्मी के इस तरह कदम उठाने की घटना से पुलिस के परिवार में शोक व्याप्त है.
BREAKING NEWS
Advertisement
कोलकाता पुलिस के कर्मचारी ने लगायी फांसी
-फुलबागान थाने में चालक के पोस्ट पर था कार्यरतकोलकाता. कोलकाता पुलिस के एक कर्मचारी ने खुद को अपने घर के एक कमरे में बंद कर फांसी लगा कर जान दे दी. मृत पुलिस वाले का नाम अरुण रॉय (40) है. वह फुलबागान थाने में चालक के पद पर कार्यरत था. पुलिस ने बताया कि रविवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement