कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी द्वारा नरेंद्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करते ही देश में राजनीतिक माहौल गरमा गया है. भाजपा के इस एलान के साथ ही अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है.
कांग्रेस ने भी भाजपा का मुकाबला करने एवं तीसरी बार केंद्र में अपनी सरकार बनाने की तैयारी आरंभ कर दी है. इसके लिए कांग्रेस सबसे पहले अपने संगठन को मजबूत बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है.
इस मकसद से देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. रविवार को महानगर में भी कांग्रेस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षण देने के लिए दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू लीडरशिप इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञ आये थे. मोहम्मद अली पार्क के पास स्थित मित्र परिषद में चौरंगी विधानसभा केंद्र युवा कांग्रेस के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया.
यहां प्रदेश कांग्रेस सचिव इसलाम खान, चौरंगी विधानसभा केंद्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष इमरान खान समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कर्मी मौजूद थे. कांग्रेस कर्मियों को संगठन को मजबूत बनाने, लोगों के करीब जाने एवं चुनाव का सामना करने के गुर बताये गये.