कोलकाता : पांचवी कक्षा की छात्र ओइंद्रिला दास की अस्वाभाविक मौत के बाद दमदम के क्राइस्ट चर्च गल्र्स हाइस्कूल में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने शनिवार रात नौ और लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि रविवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.
शनिवार रात से रविवार तक कुल गिरफतार आरोपियों की संख्या 11 हो गयी. इनमें शुभंकर दास ने थाने में रविवार दोपहर आत्मसमर्पण किया.
नौ आरोपियों को रविवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सभी को तीन दिनों तक पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया है.स्कूल में तोड़फोड़ के बीडीओ फुटेज को देख कर पुलिस घटना में शामिल आरोपियों के धर–पकड़ में लगी है.
तोड़फोड़ की घटना के सिलसिले में पुलिस अब तक कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तार लोगों में चार अभिभावक और पांच बाहर के लोग हैं. इनमें दो महिलाएं भी हैं.
चार अभिभावकों के नाम रूपा पाल, बाबला पाल, मम चंद्र और देवाशीष चंद्रा बताये गये हैं, जबकि पांच बाहर के लोगों के नाम सायन भट्टाचार्य, बरुण पाल, आकाश भट्टाचार्य, अशोक साहा और तन्मय चक्रवर्ती बताये गये हैं. स्कूल के नजदीक रहनेवाले सायन और आकाश भट्टाचार्य के परिवार के लोगों ने बताया वे दोनों तोड़फोड़ की घटना में शामिल नहीं थे, वे स्कूल की पूर्व छात्र रह चुकी एक महिला को तोड़फोड़ की घटना में फंसी महिला को मुक्त कराने के लिए स्कूल के अंदर घुसे थे.
इधर, स्कूल बंद रहने की वजह से ओइंद्रिला को शौचालय में बंद रखनेवाले आरोपी छात्राओं के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है. ओइंद्रिला को शौचालय से बाहर निकालने वाले सफाईकर्मी की भी पहचान नहीं हो पायी है.