उनसे समर मुखर्जी ने साफ कहा कि वह कांग्रेस छोड़ कर कही नहीं जा रहे हैं. वही, विधायक समर मुखर्जी ने इस बारे में कहा कि इलाके की समस्याओं को लेकर वह मुख्यमंत्री के पास गये थे, इसका मतलब यह नहीं कि मैं तृणमूल का हो गया. मुख्यमंत्री से मिलने के बाद से कई लोग मुझे फोन कर रहे हैं कि क्या मैं तृणमूल कांग्रेस में चला गया.
मैं लोगों को जवाब देते देते थक गया हूं. उन्होंने साफ कहा कि तृणूमल कांग्रेस में जाने का कोई सवाल ही नहीं है, वह कांग्रेस में ही रहेंगे. विधायक ने आगे बताया कि रतुआ विधानसभा क्षेत्र में फूलहार नदी पर एक पुल निर्मित होने जा रहा है. आर्थिक अनुमोदन केंद्र सरकार का है. पुल के शीघ्र निर्माण के सिलसिले में बातचीत करने के उद्देश्य से वह मुख्यमंत्री से मिलने विधानसभा में गये थे. उन्होंने बताया कि बेवजह उनके खिलाफ इस तरह के आरोप लगाये जा रहे हैं.