उन्होंने कहा कि बंगाल में तृणमूल सरकार के चार साल आज पूरे हो गये. मुख्यमंत्री ने सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पर एक पोस्ट के माध्यम से कहा कि पूर्ववर्ती सरकार से विरासत में मिले भारी भरकम कजर्, वित्तीय संकट और तमाम बाधाओं के बावजूद हमने बेहतर काम किया और बंगाल की जनता से किये गये अपने वायदे पूरे किये.
उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में बंगाल की कई योजनाओं-परियोजनाओं और हमारे कामकाज को विश्व बैंक, संयुक्त राष्ट्र, यूनिसेफ, डीएफआइडी जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने सराहा है. कई योजनाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली और अन्य राज्यों को उन्हें बतौर मॉडल अपनाने की सलाह दी गयी. ममता ने कहा कि हम बंगाल में मां, माटी और मानुष के आभारी हैं, जिन्होंने हमें अपनी सेवा का मौका दिया. मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल के लोगों को शुभकामनाएं भी दीं.