30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल सरकार के चार साल पूरे, बाधाओं के बावजूद राज्य का हुआ विकास : ममता

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि वित्तीय संकट और तमाम बाधाओं के बावजूद उनकी सरकार ने पिछले चार वर्षो में बेहतरीन काम किया और जनता से की गयी प्रतिबद्धताएं व वायदों को पूरा किया. राज्य सरकार के बेहतरीन कार्यो से बंगाल का विकास हुआ है और कई योजनाओं के लिए […]

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि वित्तीय संकट और तमाम बाधाओं के बावजूद उनकी सरकार ने पिछले चार वर्षो में बेहतरीन काम किया और जनता से की गयी प्रतिबद्धताएं व वायदों को पूरा किया. राज्य सरकार के बेहतरीन कार्यो से बंगाल का विकास हुआ है और कई योजनाओं के लिए राज्य को अंतरराष्ट्रीय ख्याति मिली है.

उन्होंने कहा कि बंगाल में तृणमूल सरकार के चार साल आज पूरे हो गये. मुख्यमंत्री ने सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पर एक पोस्ट के माध्यम से कहा कि पूर्ववर्ती सरकार से विरासत में मिले भारी भरकम कजर्, वित्तीय संकट और तमाम बाधाओं के बावजूद हमने बेहतर काम किया और बंगाल की जनता से किये गये अपने वायदे पूरे किये.

उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में बंगाल की कई योजनाओं-परियोजनाओं और हमारे कामकाज को विश्व बैंक, संयुक्त राष्ट्र, यूनिसेफ, डीएफआइडी जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने सराहा है. कई योजनाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली और अन्य राज्यों को उन्हें बतौर मॉडल अपनाने की सलाह दी गयी. ममता ने कहा कि हम बंगाल में मां, माटी और मानुष के आभारी हैं, जिन्होंने हमें अपनी सेवा का मौका दिया. मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल के लोगों को शुभकामनाएं भी दीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें