30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच दो को जाम किया अभिभावकों ने

आसनसोल: दक्षिण धादका रोड के आसनसोल पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित आसनसोल पॉलिटेक्निक फ्री प्राइमरी स्कूल के भवन तथा बाउंड्री वॉल नेशनल हाइवे प्रशासन द्वारा तोड़े जाने के पश्चात स्कूल को बोर्डरा ग्राम में स्थानांतरित किये जाने के विरोध में सोमवार की सुबह कल्ला मोड़ के समीप स्कूल के छात्रों, अभिभावकों तथा शिक्षिकाओं ने एनएच दो को […]

आसनसोल: दक्षिण धादका रोड के आसनसोल पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित आसनसोल पॉलिटेक्निक फ्री प्राइमरी स्कूल के भवन तथा बाउंड्री वॉल नेशनल हाइवे प्रशासन द्वारा तोड़े जाने के पश्चात स्कूल को बोर्डरा ग्राम में स्थानांतरित किये जाने के विरोध में सोमवार की सुबह कल्ला मोड़ के समीप स्कूल के छात्रों, अभिभावकों तथा शिक्षिकाओं ने एनएच दो को जाम कर प्रदर्शन किया. सूचना पाकर पहुंची आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस के अधिकारियों ने समझा-बुझा कर सड़क जाम हटाया. हंगामे के कारण आधे घंटे तक एनएच दो में वाहनों का परिचालन बाधित रहा.

जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले नेशनल हाइवे दो प्रशासन द्वारा एनएन दो से सटे पॉलिटेक्निक फ्री प्राइमरी स्कूल का भवन तथा बाउंड्री वॉल तोड़ दिया गया. जिससे भवन नहीं रहने के कारण आसमान के नीचे छात्रों को पढ़ने पर मजबूर होना पड़ रहा था. स्कूल की बांउड्री वॉल नहीं होने के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी. जिससे देखते हुए स्कूल को बोर्डरा ग्राम में स्थानांतरित किया गया था. सोमवार की सुबह इसकी जानकारी होने पर पहुंचे अभिभावकों ने इस पर आपत्ति जताते हुए अपने बच्चों को बोर्डरा ग्राम नहीं भेजने का निर्णय किया. इसका विरोध करते हुए अभिभावकों, छात्रों तथा स्कूल की शिक्षिकाओं ने कल्ला मोड़ समीप एनएच दो को जाम कर प्रदर्शन किया.

अभिभावक प्रवीर चटर्जी, ज्योति सिंह ने बताया कि बोर्डरा ग्राम यहां से आठ किलोमीटर दूर स्थित है. जिससे बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. स्कूल के पास शराब की भट्ठी होने पर इसका बुरा असर बच्चों पर पड़ेगा. जिसके कारण बच्चों को वहां भेजना मुश्किल है. आक्रोशित अभिभावकों ने बताया कि वे किसी कीमत पर स्कूल को स्थानांतरित नहीं होने देंगे. सूचना पाकर पहुंची आसनसोल नॉर्थ पुलिस ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाकर शांत कराकर सड़क जाम हटाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें