Advertisement
कोलकाता से पटना जा रही बस में आग
फतुहा. स्थानीय थाना क्षेत्र के फोर लेन स्थित बुद्धुचक के पास कोलकाता से पटना जा रही बस में आग लग गयी, जिससे अफरा-तफरी मच गयी. इस घटना में जहां यात्री बाल-बाल बच गये, वहीं बस पर लदे 80 का सामान जल कर बरबाद हो गया. जानकारी के अनुसार, शनिवार को कोलकाता से पटना जा रही […]
फतुहा. स्थानीय थाना क्षेत्र के फोर लेन स्थित बुद्धुचक के पास कोलकाता से पटना जा रही बस में आग लग गयी, जिससे अफरा-तफरी मच गयी. इस घटना में जहां यात्री बाल-बाल बच गये, वहीं बस पर लदे 80 का सामान जल कर बरबाद हो गया.
जानकारी के अनुसार, शनिवार को कोलकाता से पटना जा रही बंगाल टाइगर बस बख्तियारपुर-पटना फोर लेन के फतुहा बुद्धुचक पावर ग्रिड के पास 1 लाख 32 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गयी. बस पर लदे कॉस्मेटिक सामान में आग लग गयी. इसके बाद पूरे बस में करेंट दौड़ गयी. इससे बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया. ड्राइवर एमडी इमरान ने सूझ-बुझ से काम लेते हुए तुरंत बस को किनारे कर रोक दिया. इसके बाद यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया. बस में सवार कोलकाता निवासी विनोद कुमार, कोलकाता निवासी छोटू सेठ, छपरा निवासी योगेंद्र सिंह व रिम्मी कुमारी ने बताया कि अगर चालक ने होशियारी नहीं दिखायी होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही फोर लेन टोल टैक्स हाइवे पेट्रोलिंग प्रभारी राजू कुमार राय, रामकुमार सिंह व प्रभारी थानाध्यक्ष फतुहा नीरज कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और आग बुझायी.
आग बुझाने के क्रम में सिपाही मुन्ना कुमार का हाथ जल गया. अगलगी में करीब बस पर लदे 80 हजार रुपये से अधिक की संपत्ति जल कर बरबाद हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement