कोलकाता. अपने सदस्यों की सुविधाओं के लिए इपीएफओ द्वारा यूनिवर्सल खाता संख्या (यूएएन) सदस्य पोर्टल शुरू किया गया है. इसके जरिये यूएएन कार्ड डाउनलोड, पासबुक, केवाइसी समेत कई जानकारी मिल सकती है. इसके लिए सदस्यों को यूएएन का पंजीकरण कराया जाना काफी जरूरी है. ये बातें इपीएफओ के बंगाल, झारखंड, सिक्किम, नार्थ-इस्ट और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह के एडिशनल सेंट्रल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर वी. विजय कुमार ने कहीं.
वे शुक्रवार को बंगाल नेशनल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (बीएनसीसीआइ)द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे. कार्यक्रम में स्वागत भाषण बीएनसीसीआइ के अध्यक्ष अरुण कुमार सरकार ने दी जबकि इस मौके पर राजीव भट्टाचार्य, सुदीप्त घोष समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे.
विजय कुमार ने कहा कि पूरे देश में यूएएन का पंजीकरण कराया जाना काफी अहम है. बंगाल में करीब 35 लाख सदस्यों में करीब 1.73 लाख सदस्यों ने ही यूएएन का पंजीकरण कराया है. पंजीकरण को लेकर इपीएफओ द्वारा जागरूकता अभियान शुरू किये जाने पर विचार हो रहा है. आगामी 28 मई से बंगाल में यह अभियान चलाया जायेगा. महानगर में एक जून को तारातला में यह अभियान चलाया जायेगा. पंजीकरण के लिए सदस्यों को आइडी के साथ नियोक्ता से यूएएन प्राप्त करना होगा. इसके लिए मोबाइल नंबर अनिवार्य है.