जिससे मछली समेत पानी की विभिन्न प्राणियों की मौत हो रही है. आज पांगा नदी में फिर से मछलियो ंकी मौत के लिए मत्स्य विभाग ने पानी के प्रदूषण को कारण बताया. स्वास्थ्य विभाग ने भी स्वीकार कर लिया है कि इलाके का पानी प्रदूषित हो गया है.स्थानीय लोगों को चर्मरोग एवं विभिन्न बीमारियों के अलावा पेट की बीमारियां भी हो रही है. विस्तृत रिपोर्ट जिला शासक को भेज दिये जाने की जानकारी जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रकाश मृधा ने दी.
दूसरी ओर,आज तृणमूल कांग्रेस के जलपाईगुड़ी जिलाध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती ने रानीनगर के प्रभावित इलाके जायजा लिया. उन्होंने पूरी स्थिति पर दुख जताते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से आवश्यक पहल की जा रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री को अलग से इस बारे में जानकारी देने का आश्वासन दिया है.
उल्लेखनीय है कि रानीनगर जलपाईगुड़ी का औद्योगिक क्षेत्र है. इसलिए इस घटना के लिए औद्योगिक संस्थानों को जिम्मेदार माना जा रहा है. जलपाईगुड़ी के समाज व नदी बचाओ कमेटी का आरोप है कि एक कोल्ड ड्रिंक कंपनी के दूषित रसायनिक पदार्थ के कारण ही यहां का पानी प्रदूषित हो रहा है. संगठन के संयोजक संजीव चटर्जी ने बताया कि जिला शासक को आवश्यक कदम उठाने का आवेदन किया गया है. डीएम पृथा सरकार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. विशेषज्ञों को कारण का पता लगा कर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है. साथ ही स्थानीय लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए जलपाईगुड़ी नगरपालिका के साथ बातचीत की गयी है.