कोलकाता : सत्ता में आने के बाद पहली बार राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के पाठ्यक्रम को बदलने का निर्णय लिया है. इस बदलाव के तहत दोनों स्तर की परीक्षाओं में वैकल्पिक प्रश्नों की संख्या बढ़ायी जायेगी.
राज्य सरकार ने माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के खराब परीक्षाफल के तहत यह बदलाव लाने का निर्णय लिया है.
राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने मंगलवार को बताया कि इस संबंध में जल्द ही विभिन्न शिक्षा बोर्ड के अध्यक्षों, स्कूल पाठ्यक्रम कमेटी चेयरमैन, स्कूल शिक्षा सचिव व स्कूल शिक्षा आयुक्त के साथ चर्चा की जायेगी. दोनों ही स्तरों के विद्यार्थी अधिक अंक पा सकें इसलिए यह कदम उठाया जा रहा है.
प्रतियोगी परीक्षाओं, विभिन्न राज्यों के कॉलेज व विश्वविद्यालयों में प्रवेश में सीबीएसइ, आइएससी के छात्र बाजी मार लेते हैं, जिसे देखते हुए यहां भी यह बदलाव करने का निर्णय लिया गया है. श्री बसु ने कहा कि शिक्षण बोर्ड के अध्यक्षों ने इस बारे में उनसे चर्चा की है. सब कुछ ठीक रहने पर अगले साल से नये पाठ्यक्रम के अनुरूप पढ़ाई शुरू होगी.