कोलकाता. सरकारी बसों में सफर करनेवाले यात्रियों के लिए राज्य सरकार ने मासिक टिकट की सुविधा देने की योजना बनायी है. 25 मई से यह सेवा शुरू हो जायेगी. यह जानकारी राज्य सरकार की अधीनस्थ परिवहन निगम सीटीसी के प्रबंध निदेशक नीलांजन शांडिल्य ने दी. उन्होंने बताया कि 25 मई से पांच जून तक धर्मतल्ला ट्राम डिपो के काउंटर व सीटीसी के मुख्य भवन से यह मासिक टिकट प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि यह सेवा शुरू होने से राज्य सरकार को कई फायदे होंगे, इससे सरकारी बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी, क्योंकि किसी भी निश्चित रूट के लिए मात्र 18 दिन का आने-जाने का किराया देने पर पूरे महीने भर का मासिक टिकट दिया जायेगा. इससे यात्रियों को रोजाना टिकट कटाने के झंझट से मुक्ति मिलेगी, ऊपर से मासिक टिकट भी सस्ता होगा और खुदरा पैसे की समस्या का भी समाधान होगा. जितने अधिक से अधिक लोग इस सेवा का लाभ उठायेंगे, खुदरा पैसे की मांग उतनी ही कम होगी. एक बार मासिक टिकट लेने के बाद कोई भी यात्री निश्चित रूट में दिन में जितनी बार चाहे, यात्रा कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल राज्य सरकार ने टी-2 रूट व ई-6, इन दो रूटों के लिए यह सेवा शुरू करने का फैसला किया है. इसकी सफलता के बाद अन्य रूटों में भी इसे लागू किया जायेगा. गौरतलब है कि टी-2 रूट बीबीडी बाग-नबान्न भवन- मंदिरतला व ई-6 रूट राजाबाजार-धर्मतल्ला-आमता तक जाती है.
Advertisement
25 से बसों में मासिक टिकट की सेवा होगी शुरू
कोलकाता. सरकारी बसों में सफर करनेवाले यात्रियों के लिए राज्य सरकार ने मासिक टिकट की सुविधा देने की योजना बनायी है. 25 मई से यह सेवा शुरू हो जायेगी. यह जानकारी राज्य सरकार की अधीनस्थ परिवहन निगम सीटीसी के प्रबंध निदेशक नीलांजन शांडिल्य ने दी. उन्होंने बताया कि 25 मई से पांच जून तक धर्मतल्ला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement