कोलकाता : महानगर से पंजाब लौटने के लिए बस में चढ़ते समय सुखविंदर सिंह नामक एक सरदार जी के जेब से रिवॉल्वर निकालने के मामले में बऊबाजार थाने की पुलिस ने मोहम्मद जहांगीर (22) को गिरफ्तार किया है. उसके पास से रिवॉल्वर भी जब्त कर लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक बड़तल्ला के रेडलाइट इलाके में जाने के कारण उसकी रिवाल्वर खोने की एक झूठी खबर फैलाई गयी थी सुखविंदर वहां गया ही नहीं था. इस झूठी खबर से उनकी जांच भी प्रभावित हुई. जहांगीर ने पुलिस को बताया कि बऊबाजार के फियर्स लेन में वह जिस होटल में ठहरा था उसी के पास एक संगीत शाला है, सुखविंदर वहीं गया था.
वहां से निकलकर बस में चढ़ते समय गत शुक्रवार रात वह उसके जेब से रिवॉल्वर निकाला था. रिवाल्वर को निकालने के बाद एक मंदिर के पास प्लाष्टिक में मोड़कर उसे रख दिया था. 85 हजार रुपये की इस रिवाल्वर को जहांगीर किसी दूसरे को बेचने की कोशिश कर रहा था.
इसी दौरान खबर मिलने पर सोमवार रात उसे दबोचा गया और उसकी निशानदेही के बाद उस मंदिर के पास से रिवाल्वर को भी बरामद कर लिया गया. इसके पहले भी जहांगीर छिनताई व लोगों से राहजनी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है.
ज्ञात हो कि पंजाब के भटिंडा से महानगर आकर काशीपुर गन एंड सेल फैक्टरी से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर खरीद कर पंजाब लौटने के दौरान सुखविंदर की जेब से उसकी रिवॉल्वर निकाल ली थी. जिसकी शिकायत उसने बऊबाजार थाने में दर्ज करायी थी.