बायें पैर में ऑपरेशन के कारण ऊपरी मंजिल पर जाना कुसुमिता के लिए कठिन था. कुसुमिता के भाई विमान दास को मंत्री ने अस्पताल के अपने कक्ष में बुलाया और कहा कि उन्हें पता ही नहीं था कि कुसुमिता निचली मंजिल में है. अब उसे कोई समस्या नहीं होगी.
स्वस्थ होने पर उसकी नौकरी की व्यवस्था भी वह कर देंगे. कुसुमिता ने कहा कि वह मंत्री से एक हफ्ते पहले ही मिलना चाहती थी, लेकिन पुलिस ने रोक दिया था. उसे व उसके परिवार को दो वक्त की रोटी भी ठीक से नहीं मिल पाती. उसके पिता को ऑपरेशन के लिए जमीन बंधक रखनी पड़ी है. कुसुमिता की समस्या की खबर देश भर में फैल गयी थी. उसकी सहायता के लिए कई अन्य भी आगे आ रहे हैं.