-117 हुई तृणमूल की संख्याकोलकाता : इस बार कोलकाता नगर निगम के चुनाव में जीतने वाले तीनों निर्दलीय उम्मीदवारों ने आखिरकार तृणमूल का दामन थाम ही लिया. 80 नंबर वार्ड के पार्षद अनवर खान एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिल कर तृणमूल में वापसी कर चुके थे. 17 नंबर वार्ड के निर्दलीय पार्षद मोहन कुमार गुप्ता एवं 137 नंबर वार्ड के निर्दलीय पार्षद रहमत आलम अंसारी ने भी गुरुवार को तृणमूल में शामिल होने का एलान कर दिया. निवर्तमान मेयर शोभन चटर्जी ने आधिकारिक रूप से इन दोनों के तृणमूल में शामिल होने की घोषणा की. मोहन गुप्ता तो पहले ही तृणमूल में लौटने का एलान कर चुके थे, पर श्री अंसारी एक दिन पहले तक यह कह रहे थे कि अभी उन्होंने किसी भी दल में शामिल होने का फैसला नहीं किया है. तीनों निर्दलीय पार्षदों के तृणमूल में शामिल होने के बाद कोलकाता नगर निगम में अब तृणमूल पार्षदों की संख्या 117 हो गयी है.
Advertisement
दो निर्दलीय पार्षदों ने तृणमूल का दामन थामा
-117 हुई तृणमूल की संख्याकोलकाता : इस बार कोलकाता नगर निगम के चुनाव में जीतने वाले तीनों निर्दलीय उम्मीदवारों ने आखिरकार तृणमूल का दामन थाम ही लिया. 80 नंबर वार्ड के पार्षद अनवर खान एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिल कर तृणमूल में वापसी कर चुके थे. 17 नंबर वार्ड के निर्दलीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement