Advertisement
नदिया के गांव में हिंसा, जमकर चले बम और हुई गोलीबारी दो गुटों में झड़प, चार मरे
कल्याणी: नदिया जिले के कालीगंज थाना के नौदा गांव में सोमवार रात दो गुटों में हुई झड़प में चार लोगों की मौत हो गयी है और छह से ज्यादा घायल हो गये. सभी मृतक एक ही परिवार के बताये जाते हैं. गांव में विवाद को लेकर सोमवार रात बम और गोलियां चलीं. गांव में तनाव […]
कल्याणी: नदिया जिले के कालीगंज थाना के नौदा गांव में सोमवार रात दो गुटों में हुई झड़प में चार लोगों की मौत हो गयी है और छह से ज्यादा घायल हो गये. सभी मृतक एक ही परिवार के बताये जाते हैं. गांव में विवाद को लेकर सोमवार रात बम और गोलियां चलीं. गांव में तनाव बना हुआ है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात गांव में दो गुटों में जमकर झड़प हुई. बताया जाता है कि घातक हथियारों से लैस एक गुट ने दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया. घटना में मोरू हाजरा (45), अक्षय हाजरा (18), संत हाजरा (32) और अपर्णा हाजरा (40) की मौत हो गयी. घायल मोइना हाजरा, सनातन हाजरा, मुक्ता हाजरा, विश्वनाथ विश्वास, बिधान बैद्य और तपन सरकार का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बारे में प्रशासनिक अधिकारी कुछ भी बताने से कतरा रहे हैं.
उधर, मंगलवार को राज्य भाजपा के उपाध्यक्ष डॉ सुभाष सरकार और पार्टी के राज्य मीडिया सेल के सदस्य कृष्णु मित्र के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिदल नवद्वीप श्मशान घाट गया, जहां मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया. प्रतिनिधिदल पीड़ित परिवारों और स्थानीय लोगों से मिला. पुलिस ने प्रतिनिधिदल को घटनास्थल का दौरा करने की इजाजत नहीं दी. क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गयी है. भाजपा ने आरोप लगाया कि घटना के वक्त पुलिस मूकदर्शक बनी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement