कोलकाता: रिजेंट पार्क इलाके में सड़क किनारे दो दुकानों में लगी आग में दो युवक झुलस गये. घटना मंगलवार सुबह 4.30 बजे के करीब घटी. स्थानीय लोगों ने बताया कि रिजेंट पार्क इलाके के बैशाखी पार्क के पास अचानक सड़क किनारे बने टीन शेड के एक दुकान के अंदर से धुआं निकलते देखा गया था. […]
कोलकाता: रिजेंट पार्क इलाके में सड़क किनारे दो दुकानों में लगी आग में दो युवक झुलस गये. घटना मंगलवार सुबह 4.30 बजे के करीब घटी. स्थानीय लोगों ने बताया कि रिजेंट पार्क इलाके के बैशाखी पार्क के पास अचानक सड़क किनारे बने टीन शेड के एक दुकान के अंदर से धुआं निकलते देखा गया था.
देखते ही देखते पास की दूसरी दुकान भी आग की चपेट में आ गयी. तत्काल इसकी जानकारी दमकल विभाग के अधिकारियों को दी गयी.
सूचना पाकर दमकल के दो इंजनों के साथ दमकल कर्मी वहां पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. इधर दुकान के पास सो रहे दो युवक आग की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गये. दोनों को एमआर बांगुर अस्पताल में भरती कराया गया है. आग में झुलसे युवकों के नाम प्रत्युष कुमार (22) और रोहित रॉय (21) है. दमकल कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. दमकल कर्मियों ने बताया कि दुकान के अंदर शॉट सर्किट से आग लग सकती है. इस आग में दुकान में रखा हुआ अधिकतर सामान क्षतिग्रस्त हुआ है.
कसबा : मार्केट में आग
कसबा में सब्जी मार्केट में भयावह आग लगने से अफरातफरी मच गयी. घटना कसबा इलाके के राजाडांगा मेन रोड में सोमवार देर रात दो बजे के करीब घटी थी. आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गयी. जिसके बाद दमकल के दो इंजन को मौके पर भेजा गया. इस आग के कारण कुछ ही देर में पूरा मार्केट धुएं से भर गया. आग लगने के कारण मार्केट में रखी अधिकतर सब्जियां नष्ट हो गयी.
लॉ कॉलेज : आग बुझाने में एक कर्मचारी जख्मी
दक्षिण कोलकाता के जोगेश चंद्रा लॉ कॉलेज के कंप्यूटर रूम में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गयी. आग शाम 4.30 बजे के करीब लगी थी. दमकल विभाग व स्थानीय थाने को तत्काल इसकी जानकारी दी गयी. जिसके बाद दो इंजन के साथ दमकल कर्मी वहां पहुंच कर आग बुझाने में जुट गये. आग बुझाने में कॉलेज का एक कर्मचारी जख्मी हुआ है. कॉलेज के अन्य कर्मियो ने बताया कि जब आग लगी थी, उस समय अग्निशमन उपकरण को खोलने के दौरान वह जख्मी हुआ. स्थानीय अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. दमकल कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस आग में कंप्यूटर रूम के अंदर का कुछ सामान क्षतिग्रस्त हुआ है. आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है.