इस परिस्थिति में कांग्रेस के चार एवं एक निर्दलीय पार्षद की भूमिका बेहद अहम हो गयी है, लेकिन कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि वह बोर्ड गठन में किसी भी दल का समर्थन नहीं करेगी. आशुतोष हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा कि सिलीगुड़ी में बोर्ड गठन में हम किसी पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे. कांग्रेस सभी से दूरी बना कर चलेगी. हम एकला चलो की नीति पर आगे बढ़ेंगे. श्री चौधरी ने कहा कि तृणमूल को समर्थन देने का तो कोई सवाल ही नहीं उठता है. गौरतलब है कि पिछली बार वाम मोरचा ने कांग्रेस के समर्थन से यहां बोर्ड का गठन किया था, पर बाद में कांग्रेस पार्षद तृणमूल में शामिल हो गये और तृणमूल ने बोर्ड पर कब्जा जमा लिया था. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पिछली बार की घटना हम भूले नहीं हैं.
इस बार भी हमारे पार्षदों को खरीदने की कोशिश की जायेगी, पर मुङो भरोसा है कि कांग्रेस का कोई भी पार्षद तृणमूल के साथ नहीं जायेगा. इस कार्यक्रम के दौरान कोलकाता नगर निगम चुनाव में कामयाब हुए कांग्रेस के पांचों पार्षदों का अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस महासचिव अमिताभ चौधरी, प्रदेश कांग्रेस सचिव इसलाम खान समेत निगम चुनाव के मैदान में उतरे कांग्रेस के सभी उम्मीदवार भी मौजूद थे.