इस हत्या कांड के आरोपियों को पुलिस ने मेदिनीपुर के मेचेदा ग्राम से गिरफतार किया है. घटना के बाद से ही लगातार आरोपी की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी के बाद पुलिस ने अभियुक्तों को आज दोपहर गिरफ्तार किया. कल इन आरोपियों को अलीपुर अदालत में पेश किया जायेगा.
पुलिस सुपर प्रवीण त्रिपाठी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के बाद पूरे मामले से परदा उठ सकेगा. स्थानीय लोगों के अनुसार मफिदुल की हत्या की वजह जुए का विरोध की बजाय आपसी प्रतिद्वंद्विता बतायी जा रही है. इस मुद्दे को लेकर कई राजनीतिक दलों ने सत्ताधारी दल पर मामले के आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया था.