22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी परियोजनाओं की मासिक समीक्षा करेगी पूर्व रेलवे

कोलकाता. पूर्व रेलवे के प्रोजेक्ट ऑर्गेनाइजेशन के सिविल इंजीनियर्स की हालिया बैठक में पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने पूर्व रेलवे के सभी मौजूदा परियोजनाओं की प्रगति व उपलब्धि पर संतोष जताया. उल्लेखनीय है कि 2014-15 में पूर्व रेलवे ने 210 किलोमीटर की लाइन खोली. इसमें 46 किलोमीटर नयी लाइन और 164 किलोमीटर की […]

कोलकाता. पूर्व रेलवे के प्रोजेक्ट ऑर्गेनाइजेशन के सिविल इंजीनियर्स की हालिया बैठक में पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने पूर्व रेलवे के सभी मौजूदा परियोजनाओं की प्रगति व उपलब्धि पर संतोष जताया. उल्लेखनीय है कि 2014-15 में पूर्व रेलवे ने 210 किलोमीटर की लाइन खोली. इसमें 46 किलोमीटर नयी लाइन और 164 किलोमीटर की डबलिंग थी. यह पूर्व रेलवे की बेहतरीन उपलब्धि थी. इससे पहले उसने 2012-13 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था. मौजूदा प्रदर्शन उससे 60 फीसदी बेहतर है. 2014-15 में हासिल 164 किलोमीटर की डबलिंग किसी भी जोनल रेलवे के लिए रिकॉर्ड है. मौजूदा वित्त वर्ष (2015-16) के लिए पूर्व रेलवे ने 244 किलोमीटर लाइन का लक्ष्य रखा है. इसमें 84 किलोमीटर नयी लाइन, 21 किलोमीटर का गेज कनवर्जन और 139 किलोमीटर की डबलिंग है. श्री गुप्ता ने मुख्यालय के सभी फील्ड अधिकारियों को सुझाव दिया कि वह लक्षित परियोजनाओं की सभी योजनाओं को अधिकतम 15 मई तक जमा कर दें, ताकि उपयुक्त कदम उठाये जा सके. बैठक में यह भी तय किया गया कि 2015-16 की सभी लक्षित परियोजनाओं की प्रगति की मासिक आधार पर फील्ड इंजीनियर्स समीक्षा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें