22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो गुटों में झड़प, 12 धराये

दुर्गापुर : दुर्गापुर के अंगदपुर इलाके में बुधवार की रात 38 नंबर वार्ड के निर्दलीय पार्षद अरविंद नंदी एवं 37 नंबर वार्ड की तृणमूल पार्षद लवली राय के समर्थकों में श्रमिक नियोजन मामले पर जम कर झड़प हुई. इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. झड़प के दौरान वाहनों तोड़–फोड़ की गयी. घटना […]

दुर्गापुर : दुर्गापुर के अंगदपुर इलाके में बुधवार की रात 38 नंबर वार्ड के निर्दलीय पार्षद अरविंद नंदी एवं 37 नंबर वार्ड की तृणमूल पार्षद लवली राय के समर्थकों में श्रमिक नियोजन मामले पर जम कर झड़प हुई.

इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. झड़प के दौरान वाहनों तोड़फोड़ की गयी. घटना के बाद मौके पर कोकओवन थाना पुलिस पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण किया. साथ ही घटना स्थल से 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

घटना के बाद बुधवार की रात 37 नंबर वार्ड की पार्षद लवली राय कोकओवन थाना पहुंच कर आधा दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी, वहीं पार्षद अरविंद नंदी ने भी लवली गुट के लोगों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. जानकारी के अनुसार 37 नंबर वार्ड के अंगदपुर स्थित भास्कर श्रची एलॉय लिमिटेड कारखाना पिछले दिनों बंद हो गया था.

37 नंबर वार्ड के स्थानीय तृणमूली नेताओं का कहना था कि कारखाना बंद होने से 450 श्रमिक बेरोजगार हो गये हैं, उन्हें 38 नंबर वार्ड के विभिन्न कारखानों में नियोग किया जाना चाहिए. इसी बात को लेकर दोनों पार्षदों के समर्थकों में बुधवार संध्या से ही इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ था.

रात अजरुनपुर शिव मंदिर के पास दोनों गुट आपस में भिड़ गये एवं जम कर मारपीट हुई. 37 नंबर वार्ड के तृणमूल समर्थकों के वाहन में भी तोड़फोड़ की गयी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गुटों के बारह लोगों को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम गोविंद बनर्जी, सजल पाल, प्रसन्नजीत नंदी, कृष्णोंदु दे, चंदन यश, सुरोजीत मंडल, अरुण दासगुप्ता, दिनेश दास, चिरंजीत राय, विक्की बनर्जी एवं संजीव वैद्य है.

गुरुवार को सभी आरोपियों को कोकओवन थाना पुलिस ने दुर्गापुर महकमा अदालत में भादवि की धारा 147/ 148/149/325/308/379/487/323/506 के तहत पेश किया, जहां अदालत ने सभी आरोपियों की जमानत नामंजूर करते हुए अगली सुनवाई तक के लिए जेल हिरासत में भेज दिया. घटना के संदर्भ में दोनों पार्षद कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं. गौरतलब है कि अंगदपुररातुड़िया अंचल में राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही कारखानों वर्चस्व को लेकर तृणमूल का गुटबाजी खुल कर सामने आया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें