कोलकाता: पृथक गोरखालैंड राज्य की मांग के आंदोलन के अगुवा गोरखालैंड संयुक्त कार्रवाई समिति (जीजेएसी) के प्रतिनिधिमंडल से बात करने वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस दाजिर्लिंग क्षेत्र में आग में घी डालने का काम कर रही है.
मुख्यमंत्री ने राइटर्स बिल्डिंग में संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुङो पत्र लिखा था कि केंद्र राज्य सरकार से सलाह मशविरा किये बगैर जीजेएसी से बातचीत नहीं करेगा लेकिन राज्य सरकार से सलाह नहीं ली गई. इसका क्या मतलब है?’‘उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के आश्वासन के बाद जब मैं तीन सितंबर को कालिमपोंग में एक बैठक में भाग ले रही थी, केंद्रीय गृह मंत्री ने जीजेएसी के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. वह उनसे कैसे मिल सकते हैं? हमने इसका विरोध किया.’‘