कोलकाता: पूर्व मुख्यमंत्री व मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार पर बरसते हुए कहा कि राज्य में प्रमोटर राज हावी हो गया है. लगभग 19 लाख लोग बस्तियों में रहते हैं. कुछ प्रमोटरों की नजर इन बस्तियों पर कब्जा जमाने की है. बस्ती खाली कराने के लिए पहले लोभ व भय का सहारा लिया जाता है.
नहीं, तो आग लगने की घटना होती है. बस्तियों पर प्रमोटरों की बुरी नजर है. प्रमोटर राज सत्तारूढ़ तृणमूल के इशारे पर ही फूल-फल रहा है. सभी बस्तीवासियों को एकजुट होना होगा. हम बस्तियों को उजड़ने नहीं देंगे.
मोटरसाइकिल पाओ और तृणमूल हो जाओ
श्री भट्टाचार्य ने तृणमूल सरकार पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि मोटरसाइकिल पाओ आर तृणमूल होये जाओ यानी मोटरसाइकिल लो और तृणमूल में शामिल हो जाओ. उन्होंने आरोप लगाया कि अब असामाजिक तत्वों का राज्य में बोलबाला हो गया है. अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. राज्य में महिलाएं असरक्षित महसूस कर रही हैं. यह दुखद स्थिति है.