सीआरपीएफ की एक महिला जवान के हाथ में सामान्य चोटें आयी हैं. बताया जाता है कि श्रीमती विश्वकर्मा की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही हो गयी. यह जानकारी सदर थाना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी है.
इतना ही नहीं, भूकंप के डर से घर छोड़कर लोग खुले आसमान के नीचे रात गुजार रहे हैं. इस बीच, क्रामाकपा ने एक मई को 129 वें मई दिवस मनाने का निर्णय वापस ले लिया है. यह जानकारी पार्टी प्रमुख आरबी राई ने दी है. इधर, भूकंप की वजह से यहां आने वाले पर्यटक भी दाजिर्लिंग छोड़ कर जा रहे हैं.