कोलकाता. कोलकाता नगर निगम चुनाव में तृणमूल की आंधी के बावजूद पार्टी के हेविवेट नेता परेश पाल को शिकस्त दे कर सभी को चौंका देने वाले कांग्रेस के प्रकाश उपाध्याय का कहना है कि उनकी लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं थी, बल्कि वह तृणमूल के भ्रष्टाचार व कुशासन के खिलाफ लड़ रहे थे. आने वाले दिनों में भी हमारी यह लड़ाई जारी रहेगी. श्री उपाध्याय ने कहा कि चुनाव से दो दिन पहले जिस तरह गुंडों ने मंच से खींच कर उन्हें मारा-पीटा, उसका जवाब मतदाताओं ने तृणमूल को दे दिया है. इस तरह से भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई को कोई नहीं रोक सकता है. उन लोगों ने तो मेरी जान ले ली थी, पर असल में मेेरी जान तो आम लोग हैं. श्री उपाध्याय ने कहा कि एक दिन ममता बनर्जी भी अकेली थीं, मैं भी अकेला ही काफी हूं. भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी यह लड़ाई जारी रहेगी. यह मेरी जिद है. उन्होंने कहा कि विकास का जो काम बाकी रह गया है, उसे सबसे पहले करूंगा. कांग्रेस पार्षद ने कहा कि उनकी यह जीत जनता की जीत है.
BREAKING NEWS
Advertisement
भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी: प्रकाश उपाध्याय
कोलकाता. कोलकाता नगर निगम चुनाव में तृणमूल की आंधी के बावजूद पार्टी के हेविवेट नेता परेश पाल को शिकस्त दे कर सभी को चौंका देने वाले कांग्रेस के प्रकाश उपाध्याय का कहना है कि उनकी लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं थी, बल्कि वह तृणमूल के भ्रष्टाचार व कुशासन के खिलाफ लड़ रहे थे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement