ताजा झटके उत्तरी दिनाजपुर, दक्षिणी दिनाजपुर और मुर्शिदाबाद जिलों में भी महसूस किये गये. पश्चिम बंगाल के कई जिलों में गत शनिवार को आये भूकंप में तीन लोगों की मौत हो गयी थी और 69 अन्य घायल हो गये थे. रविवार को जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और राज्य के अलग-अलग हिस्सों में दोपहर और रात में दो बार भूकंप के झटके आये. इससे लोगों में दहशत फैल गयी और वे अपने घरों से निकलकर सड़कों पर एकत्रित हो गये. सोमवार को भी पहले सुबह-सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये, फिर शाम को भी झारखंड, बिहार, असम और पश्चिम बंगाल समेत देश के कई इलाकों में मध्यम तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र असम के नौगांव में धरती के अंदर 30 किलोमीटर दूर बताया गया है. झटके के बाद अफरा-तफरी मची हुई है.
आज सोमवार के शाम आये भूकंप से नुकसान का अभी तक पता नहीं चल सका है. सिर्फ सिलीगुड़ी ही नहीं पूरे उत्तर बंगाल में भूकंप के झटके महसूस किये गये. दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, मालदा, अलीपुरद्वार तथा उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर जिले में भूकंप का झटका लगा है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र तथा पड़ोसी राज्य सिक्किम को भी इस भूकंप से झटका लगा है.