गिरफ्तार युवकों के नाम मोहम्मद नदीम, मोहम्मद अली अकबर और मोहम्मद इशाक उर्फ फिरदौश हैं. घटना मध्य कोलकाता के महात्मा गांधी रोड व कॉलेज स्ट्रीट क्रॉसिंग के पास रविवार देर रात दो बजे के करीब घटी. पीड़ित व्यक्ति का नाम देवाशीष पाल चौधरी है. वह उत्तर 24 परगना के बरानगर का रहने वाला है और इस्ट बंगाल फुटबॉल टीम के पूर्व खिलाड़ी भी रह चुका है.
पुलिस को उन्होंने बताया कि रविवार रात को अपनी बीमार सास को मेडिकल कॉलेज अस्पताल से देख कर इंटाली में कृष्णोंदु राय नामक एक रिश्तेदार के घर में खाना खाकर देर रात वह अपनी नैनो कार में घर लौट रहा था. इसी बीच हेदुआ क्रॉसिंग के पास एक बाइक ने उनकी कार को धक्का मार दिया. वहीं दोनों पक्ष में विवाद हुआ, इसी बीच बड़तल्ला थाने के दो पुलिस कर्मियों के सामने बाइक सवारों ने देवाशीष से दो हजार रुपये देकर मामला सुलझा लिया. इसके बाद देवाशीष अपनी कार में पत्नी रूपा पाल चौधरी व 14 वर्षीय बेटी के साथ इंटाली लौटने लगे.
उनका आरोप है कि कॉलेज स्ट्रीट क्रॉसिंग व महात्मा गांधी रोड के पास पांच से छह बाइक में सवार 12 से 15 अज्ञात युवकों ने उनका रास्ता रोका और कार से बाहर निकाल कर उसके साथ मारपीट करने लगे. इसी बीच खबर पाकर उनके रिश्तेदार कृष्णोंदु राय भी वहां पहुंचे तो बदमाशों ने उनके हाथ से सोने का चेन छीन लिया और रिवॉल्वर दिखा कर उनके साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान कॉलेज स्ट्रीट के पास रात्रि ड्यूटी कर रहे जोड़ासांको थाने के पुलिस कर्मी वहां पहुंचे.
पुलिस को देखते ही बाइक पर सवार सभी बदमाश वहां से भागने लगे. इसी बीच भागने में एक बाइक फिसल जाने से सड़क पर गिरने के कारण उनमें से तीन युवकों को पुलिस ने दबोच लिया. दबोचे गये तीनों युवक मोहम्मद नदीम, मोहम्मद अली अकबर और मोहम्मद इशाक उर्फ फिरदौस, इंटाली इलाके के छातू बाबू लेन के रहने वाले हैं. पुलिस इनसे पुछताछ कर रही है.