Advertisement
जूट गोदाम में लगी आग
हावड़ा : शिवपुर थाना अंतर्गत फोरशोर रोड स्थित एक जूट गोदाम में आग लगने से सामान जल गया. घटना शुक्रवार सुबह 11 बजे उस समय घटी, जब मिल के अंदर श्रमिक काम कर रहे थे. आग की खबर दमकल विभाग को दी गयी. शुरुआत में दमकल का एक इंजन पहुंचा, लेकिन आग की बढ़ती लपटों […]
हावड़ा : शिवपुर थाना अंतर्गत फोरशोर रोड स्थित एक जूट गोदाम में आग लगने से सामान जल गया. घटना शुक्रवार सुबह 11 बजे उस समय घटी, जब मिल के अंदर श्रमिक काम कर रहे थे.
आग की खबर दमकल विभाग को दी गयी. शुरुआत में दमकल का एक इंजन पहुंचा, लेकिन आग की बढ़ती लपटों को देख कर सात और इंजनों को मंगाना पड़ा. दमकल विभाग के अधिकारी समीर चौधरी ने बताया कि प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉट सर्किट हो सकता है, लेकिन फॉरेसिंक रिपोर्ट आने के बाद ही सटीक कारण बता पाना संभव हो पायेगा.
जानकारी के अनुसार, श्रमिकों ने पहले धुआं निकलते देखा. आग बुझाने की कोशिश पहले श्रमिकों ने की, लेकिन वे विफल रहे. एक-एक कर के आठ इंजन पहुंचे और डेढ़ घंटे की कोशिश के बाद आग को काबू में किया. इस आग से लाखों रुपये का सामान जल कर राख होने की खबर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement