23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो वर्ष में 400 करोड़ का निवेश करेगी पिनकॉन

कोलकाता. कोलकाता की लीकर बनानेवाली कंपनी पिनकॉन स्पिरिट लिमिटेड (पीएसएल) ने अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए दो उत्पादन यूनिट की स्थापना करेगी. इसके लिए कंपनी अगले दो वर्ष में करीब 400 करोड़ का निवेश करेगी. ये बातें कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर कुंतल चटर्जी ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में कही. उन्होंने बताया कि […]

कोलकाता. कोलकाता की लीकर बनानेवाली कंपनी पिनकॉन स्पिरिट लिमिटेड (पीएसएल) ने अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए दो उत्पादन यूनिट की स्थापना करेगी. इसके लिए कंपनी अगले दो वर्ष में करीब 400 करोड़ का निवेश करेगी. ये बातें कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर कुंतल चटर्जी ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में कही. उन्होंने बताया कि 120 करोड़ कंपनी खुद के बजट से देगी, जबकि बाकी 280 करोड़ रुपये बैंक लोन या फिर मार्केट से उगाहेगी. उन्होंने बताया कि कंपनी अब तक राज्य स्तर पर अपना प्रोडक्ट बेच रही थी. अब कंपनी राष्ट्रीय स्तर पर अपना उत्पाद बेचेगी. उन्होंने बताया कि राजारहाट में कंपनी अपना पैकेजिंग प्लांट स्थापित करेगी. इसके अलावा खड़गपुर में एक ग्रीनफील्ड परियोजना तैयार करेगी और बर्दवान जिले में नयी फैक्टरी स्थापित करेगी. उन्होंने बताया कि राजस्व का 40 फीसदी राशि (शराब) ब्रांड से आती है. कार्यक्रम के दौरान ही कंपनी ने दो नये प्रोडक्ट लांच किये, जिनमें अल्ट्रा फोर्स प्रिमियम जमाइकन मैच्योर्ड रम और रूबी गोल्ड आरेंज जीन. इसका उदघाटन टॉलीवुड अभिनेत्री राइमा सेन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें