कोलकाता : पत्नी से धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने पत्नी के नाम से जमा म्यूचुअल फंड से फरजी हस्ताक्षर के सहारे लाखों रुपये निकाल लिये. गिरफ्तार पति का नाम पराग मित्र है.
वह इस्ट तपसिया रोड का रहनेवाला है. पराग ने अपने कुछ दोस्तों के सह पर पत्नी से ठगी की.
पराग की पत्नी शर्मिष्ठा ने हेयर स्ट्रीट थाने में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस ने पराग को गिरफ्तार कर लिया. शर्मिष्ठा ने पुलिस को बताया कि डलहौसी के एक गैर सरकारी बैंक में उसके नाम पर लाखों रुपये के म्यूचुअल फंड जमा थे. कुछ दिन पहले उसेरुपये निकाल लिये जाने की खबर मिली. बैंक में जाकर पता लगाया तो पति द्वारा सारे रुपये निकाल लेने की जानकारी मिली.
पति से इस बारे पूछा, तो उसने रुपये निकालने की बात से इनकार कर दिया. आखिरकार हेयर स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी कैमरे की मदद से सुराग हासिल कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.