कोलकाता : संदेशखाली में कालीनगर कॉलेज के टीचर इंचार्ज मनोरंजन नस्कर की पिटाई करने के मामले में पुलिस ने 24 छात्रों को गिरफ्तार किया. सभी छात्र एसएफआइ समर्थक बताये गये हैं.
इन सभी को रविवार को बसीरहाट कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सभी को दो दिन तक जेल हिरासत में रखने का निर्देश दिया. इधर, घटना के विरोध में सोमवार को कॉलेज में निंदा सभा का आयोजन किया गया. बताया जाता है कि शुक्रवार को तृणमूल छात्र परिषद और एसएफआइ समर्थकों में कैरम खेलने को लेकर झड़प हुई थी, इसकी शिकायत लेकर एसएफआई समर्थक कॉलेज प्रभारी के पास गये.
आरोप है कि नाराज एसएफआइ समर्थकों ने डंडा और लोहे का छड़ लेकर टीचर इंचार्ज के कमरे में जाकर तोड़–फोड़ आरंभ कर दी. विरोध करने पर उन्हें लोहे का छड़, मोटरसाइकिल की चेन और डंडे से पीटा.
गंभीर अवस्था में उन्हें बसीरहाट अस्पताल से आरजी कर अस्पताल में भरती किया गया. पुलिस की ओर से टीचर इन्चार्ज पर जानलेवा हमला, सरकारी संपत्ति की तोड़–फोड़ करने और काम में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है.
उल्लेखनीय है कि शनिवार को राज्यपाल एमके नारायण ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा था कि मेरा मानना है कि शिक्षकों की पिटाई करने वाले छात्रों की पिटाई होनी चाहिए. किसी को भी यह अधिकार नहीं है कि वह शिक्षक की पिटाई करे.