गौरतलब है कि 18 अप्रैल को निगम चुनाव के दिन गिरीश पार्क में एसआइ जगन्नाथ मंडल को गोली लगी थी, लेकिन इस संबंध में पुलिस की ओर से अब तक राज्य चुनाव आयोग को कोई रिपोर्ट नहीं सौंपी गयी है. सूत्रों के मुताबिक, कोलकाता नगर निगम चुनाव में हिंसा को लेकर रिटर्निग ऑफिसर ने रिपोर्ट पेश की है, जिससे राज्य चुनाव आयुक्त संतुष्ट नहीं हैं. आयोग कई बूथों पर पुनर्मतदान कराना चाहता था, लेकिन गड़बड़ी की शिकायत लिखित रूप से न मिलने के चलते राज्य चुनाव आयुक्त बुधवार को राजभवन पहुंचे. उधर, 25 अप्रैल को राज्य की 91 नगरपालिकाओं का चुनाव होना है. सुरक्षा को लेकर राज्यपाल ने चिंता जतायी है.
Advertisement
राज्यपाल ने पुलिस से गिरीश पार्क कांड की रिपोर्ट मांगी
कोलकाता: राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने कोलकाता नगर निगम चुनाव के दौरान 18 अप्रैल को गिरीश पार्क इलाके में दो दलों में हुई झड़प में सब-इंस्पेक्टर के घायल होने के मामले की रिपोर्ट मांगी है. राज्यपाल ने पुलिस आयुक्त से दो दिन में रिपोर्ट देने को कहा है. बुधवार को राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त सुशांत […]
कोलकाता: राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने कोलकाता नगर निगम चुनाव के दौरान 18 अप्रैल को गिरीश पार्क इलाके में दो दलों में हुई झड़प में सब-इंस्पेक्टर के घायल होने के मामले की रिपोर्ट मांगी है. राज्यपाल ने पुलिस आयुक्त से दो दिन में रिपोर्ट देने को कहा है. बुधवार को राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त सुशांत रंजन उपाध्याय इस मामले की जांच के लिए राज्यपाल से मिले. वह सुबह राजभवन पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे तक राज्यपाल से बातचीत की.
राज्यपाल ने राज्य चुनाव आयुक्त से पूछा है कि ऐसी परिस्थिति में 25 अप्रैल को 91 नगरपालिकाओं में चुनाव शांतिपूर्ण कराना कैसे संभव होगा? उन्होंने पूछा कि केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान आ रहे हैं या नहीं, आ रहे हैं तो कितने आ रहे हैं. इस पर राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि नगरपालिका चुनाव के दौरान केंद्रीय बलों की तीन कंपनियां तैनात की जायेंगी. एक कंपनी हुगली व दो कंपनियां उत्तर 24 परगना में तैनात होंगी. उन्होंने चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राज्यपाल के समक्ष विस्तृत रिपोर्ट पेश की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement