22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुणाल का फिर विस्फोटक बयान

कोलकाता. सारधा चिटफंड कांड मामले में गिरफ्तार कुणाल घोष ने एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. जानकारी के मुताबिक सोमवार को सारधा टूअर्स एंड ट्रैवल मामले को लेकर सुदीप्त सेन और कुणाल घोष को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया था. जहां कुणाल घोष ने आरोप लगाया कि सुदीप्त के महानगर […]

कोलकाता. सारधा चिटफंड कांड मामले में गिरफ्तार कुणाल घोष ने एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. जानकारी के मुताबिक सोमवार को सारधा टूअर्स एंड ट्रैवल मामले को लेकर सुदीप्त सेन और कुणाल घोष को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया था. जहां कुणाल घोष ने आरोप लगाया कि सुदीप्त के महानगर में मौजूद नहीं रहने के दौरान सारधा समूह द्वारा संचालित मीडिया के लिए रुपया हरीश चटर्जी स्ट्रीट स्थित मकान से होता था. ध्यान रहे कि उसी इलाके में मुख्यमंत्री का आवास भी है. कुणाल ने यह भी आरोप लगाया कि सारधा मामले की जांच में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर सारे सबूत नष्ट किये जा सकते हैं. ऐसे में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जरूरी है. सूत्रों के अनुसार सुदीप्त सेन का दावा है कि कुणाल कुछ भी कह देते हैं. उसके पास उतने रुपये ही नहीं थे. यदि होते तो सारधा समूह बंद नहीं होता. यदि उसकी बात का यकीन नहीं होता तो उन्हें वापस सीबीआइ हिरासत में भेज दिया जाये. उसकी बातों की जांच करने के लिए जो भी करना पड़े वो किया जाये. सूत्रों के अनुसार अदालत ने उन्हें 30 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें