27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगठन को मजबूत करने की जरूरत : दिनेश चंद्र वाजपेयी

कोलकाता. आत्मीय जनों के बीच जाकर बहुत प्रसन्नता होती है. लाखों की संख्या में उत्तर प्रदेश के लोग यहां रहते हैं. जरूरत है कि हम संगठन को मजबूत बनायें और अधिक से अधिक सामाजिक कार्यों में हिस्सा लें. समाज में स्नेह और सद्भाव बढ़े यही कामना है. ये बातें उत्तर प्रदेश देशवारी समाज के वार्षिकोत्सव […]

कोलकाता. आत्मीय जनों के बीच जाकर बहुत प्रसन्नता होती है. लाखों की संख्या में उत्तर प्रदेश के लोग यहां रहते हैं. जरूरत है कि हम संगठन को मजबूत बनायें और अधिक से अधिक सामाजिक कार्यों में हिस्सा लें. समाज में स्नेह और सद्भाव बढ़े यही कामना है. ये बातें उत्तर प्रदेश देशवारी समाज के वार्षिकोत्सव और होली प्रीति सम्मेलन के मुख्य अतिथि, पुलिस के पूर्व महानिदेशक दिनेश चंद्र वाजपेयी ने कला मंदिर सभागार में कही. विशिष्ट अतिथि राज्य के कृषि मंत्रालय के प्रधान सचिव डॉ राजेंद्र शंकर शुक्ला ने कहा कि शिक्षा समाज की बड़ी ताकत है. हम बच्चों को सपने दिखायें और उन्हें अवसर दें. डॉ प्रेमशंकर त्रिपाठी ने कहा कि केवल किताबी ज्ञान पर्याप्त नहीं है. जरूरत है हम बच्चों की प्रतिभा को निखारें और उन्हें अवसर दें. समाज को सुंदर बनाने में समाज के प्रत्येक लोगों की भागीदारी है. संस्था के संरक्षक तारकनाथ त्रिवेदी ने कहा कि बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ उनमें सांस्कृतिक अभिरुचि भी पैदा करने की जरूरत है. इस अवसर पर समाज के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि लक्ष्मीकांत तिवारी, गणेश शंकर तिवारी, सतीश चंद्र गुप्त, एसके मिश्र व अन्य मौजूद थे. संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र द्विवेदी ने कहा कि राह में कठिनाइयां आयेंगी हमें मुस्कुराना सीखना होगा. मौके पर पवन सराफ ने मंगलाचरण किया. कार्यक्रम का संचालन निलेश तिवारी ने किया. मौके पर अमित त्रिपाठी, राहुल त्रिपाठी, दीपक शुक्ल, विमलेश द्विवेदी, जगदीश अग्रवाल, अशोक तिवारी, रवि प्रताप सिंह, जोगेश तिवारी व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें