कोलकाता: सोदपुर के तलबंदा इलाके में सड़क के किनारे बेहोशी की हालत में एक बार डांसर मिली. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना घोला थाने की पुलिस को दी. पुलिस ने उक्त महिला को पानीहाटी स्टेट जनरल अस्पताल में भरती कराया. महिला का नाम तापसी साहा (28) बताया गया है. महिला के मुंह व आंख पर जख्म के निशान पाये गये हैं.
प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि महिला के दो बेटे हैं. वह सोदपुर के एक बार में डांसर का काम करती है. उसके पिता का घर दत्तपुकुर में है, जबकि उसकी ससुराल बीड़ा इलाके में है.
उसका पति उसे बार से आकर ले जाता था. घर के लोगों को उसके बार में काम करने की जानकारी नहीं थी. किसने उस पर हमला कर जख्मी किया, पुलिस इसकी जांच कर रही है. पुलिस उसके होश में आने तक इंतजार कर रही है. इस संबंध में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के एडीसी विश्वजीत घोष ने बताया कि इस मामले में किसी ने कोई शिकायत नहीं की है. होश में आने पर महिला से पूछताछ की जायेगी.