कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने नदिया जिला में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास दो अलग-अलग स्थानों पर अभियान चला कर लाखों रुपये का सोना व चांदी जब्त किया. जब्त किये गया सोना व चांदी बांग्लादेश से भारत लाया जा रहा था. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात खुफिया जानकारी के आधार पर सुटिया सीमा आउट पोस्ट इलाके में चलाये गये एक विशेष तलाशी अभियान के दौरान बीएसएफ को एक ताड़ के पेड़ के नीचे प्लास्टिक का एक बैग मिला, जिसके अंदर से सोने के पांच बिस्कुट बरामद हुए. बरामद सोने की कीमत लगभग 16 लाख रुपये है. वहीं शनिवार सवेरे हल्दरपाड़ा सीमा आउट पोस्ट इलाके में चांदी की तस्करी करने का प्रयास कर रहे तस्करों को जब बीएसएफ ने रोकने का प्रयास किया तो वह अपना सामान छोड़ कर फरार हो गये. जांच में बीसएफ को वहां से 400 ग्राम चांदी हाथ लगी. जिसकी कीमत लगभग 15 हजार रुपये है. बीएसएफ ने जब्त सोना व चांदी को कस्टम के हवाले कर दिया है. साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ इस वर्ष अब तक लगभग 32.91 किलो सोना जब्त कर कर चुका है जिसकी कीमत 2.65 करोड़ है. इस मामले में अब तक 11 तस्करों की गिरफ्तारी हुई है.
Advertisement
लाखों रुपये का सोना व चांदी जब्त
कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने नदिया जिला में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास दो अलग-अलग स्थानों पर अभियान चला कर लाखों रुपये का सोना व चांदी जब्त किया. जब्त किये गया सोना व चांदी बांग्लादेश से भारत लाया जा रहा था. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात खुफिया जानकारी के आधार पर सुटिया सीमा आउट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement