यह बातें गुरुवार को भाजपा सांसद एमजे अकबर ने महानगर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं. उन्होंने कहा कि आखिर कौन सी बात है कि कांग्रेस की चार पीढ़ी इस सच को सामने नहीं आने देना चाहती, उनको किस बात का डर सता रहा है. उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि अगर यह सच्चई सामने आती है तो बहुत से लोगों की बदनामी होगी.
कुछ तो इस दुनिया में नहीं हैं और कुछ अभी भी हैं, उनकी इज्जत भी जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस मुद्दे पर मानना है कि लोगों को इस सच्चई का पता चलना चाहिए और वर्तमान की केंद्र सरकार इस प्रकार के विवाद से दूर रहना चाहती है. इसलिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधी फाइलों को सार्वजनिक किया जा सकता है. नेताजी के लापता होने के पीछे किनका हाथ था, कौन-कौन से देश इसमें शामिल थे. यह यहां के लोगों के लिए जानना जरूरी है.