मालदा: भारत- बांग्लादेश सीमा पर बैष्णवनगर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव से बुधवार तड़के बीएसएफ ने 16 लाख रुपये के नकली नोट जब्त किये. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. जब्त 16 लाख रुपये के नकली नोटों में एक हजार के 1200 व 500 के 800 जाली नोट थे.
बीएसएफ के 20 नंबर बटालियन के जवानों ने नकली नोटों को जब्त कर बैष्णवनगर पुलिस के हाथों सौंप दिया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नकली नोटों को पैकेट में भर कर सीमा पार से भारतीय सीमा में फेंका गया था. तस्करों तक नकली नोट पहुंचने से पहले ही इस पर बीएसएफ जवानों की नजर पड़ गयी. बीएसएफ ने बताया कि बरामद नकली नोट देखने में असली लगते हैं.