विशाखापट्टनम (आंध्रप्रदेश). ‘तीसरा मोरचा’ बनाने के विचार को वस्तुत: छोड़ते हुए माकपा ने बुधवार को कहा कि क्षेत्रीय दलों के साथ वह राष्ट्रीय गंठबंधन नहीं करेगी. लेकिन पार्टी ने कहा कि वह भाजपा नीत सरकार की नीतियों के खिलाफ विशेष मुद्दों पर साथ मिलकर काम कर सकती है. पार्टी महासचिव प्रकाश करात ने यहां चल रही 21वीं कांग्रेस में घोषणा की कि उनका दल गैर भाजपा, गैर कांग्रेस मोरचे के गठन का प्रयास नहीं करेगा. यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब छह दलों ने जनता परिवार के विलय की घोषणा की है.करात ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम उनके साथ आंदोलनों एवं संघर्ष में शामिल हो सकते हैं. यह संभव है कि किसी विशेष समय पर कुछ राज्यों में हमारे बीच चुनावी गंठबंधन हो सकते हैं लेकिन उनके साथ राष्ट्रीय स्तर पर कोई गंठबंधन नहीं होगा. ऐसे दलों के साथ राष्ट्रीय स्तर पर हम कोई गंठबंधन नहीं करेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘चूंकि ये दल, उनकी नीतियां और कार्यक्रम कांग्रेस और भाजपा का विकल्प नहीं बन सकतीं, इसलिए हम इन दलों के साथ विभिन्न मुद्दों पर सहयोग कर सकते हैं.’ उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने पहले तीसरा विकल्प बनाने के विचार को प्रोत्साहित किया था लेकिन वर्तमान राजनीतिक स्थिति में इस तरह का गंठबंधन ‘असामयिक’ हो गया है.पार्टी कांग्रेस में वर्तमान में इसकी राजनीतिक-नीतिगत लाइन और पिछले तीन वर्षों में इसकी मसौदा समीक्षा रिपोर्ट पर चर्चा हो रही है जिसमें संगठन को स्वतंत्र रूप से बढ़ाने की रणनीति पर ध्यान केंद्रित किया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
माकपा ने क्षेत्रीय दलों के साथ ‘तीसरे मोरचे’ को वस्तुत: त्यागा
विशाखापट्टनम (आंध्रप्रदेश). ‘तीसरा मोरचा’ बनाने के विचार को वस्तुत: छोड़ते हुए माकपा ने बुधवार को कहा कि क्षेत्रीय दलों के साथ वह राष्ट्रीय गंठबंधन नहीं करेगी. लेकिन पार्टी ने कहा कि वह भाजपा नीत सरकार की नीतियों के खिलाफ विशेष मुद्दों पर साथ मिलकर काम कर सकती है. पार्टी महासचिव प्रकाश करात ने यहां चल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement