कोलकाता. नगर निगम चुनाव प्रचार के दौरान मंगलवार को अलीपुर में भाजपा नेता और अभिनेत्री रूपा गांगुली पर हमला किया गया. रूपा गांगुली ने तृणमूल कांग्रेस पर हमले का आरोप लगाया है.
घटना अलीपुर इलाके के गोपाल नगर मोड़ के पास की है. भाजपा समर्थकों के मुताबिक, यहां वार्ड 74 की पार्टी उम्मीदवार पारोमिता दत्त के समर्थन में रूपा गांगुली को शाम को सभा करनी थी. सभा के लिए अलीपुर थाने से एक दिन पहले अनुमति ले ली गयी थी. मंगलवार शाम को तय समय पर यहां सभा शुरू हुई. भाजपा समर्थकों का आरोप है कि रूपा गांगुली जैसे ही सभा को संबोधित करने लगीं, सैकड़ों की संख्या में तृणमूल समर्थक वहां आ पहुंचे और मंच पर चढ़कर मारपीट करने लगे. भाजपा के बैनर व होर्डिग्स फाड़ दिये गये. हमलावरों ने मंच तोड़ने की भी कोशिश की. इसी समय वहां तैनात पुलिसकर्मी बचाव के लिए आये और हमलावरों के बीच घिरी रूपा गांगुली को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. हमलावरों ने वहां मौजूद मीडियाकर्मियों के साथ भी कथित तौर पर मारपीट की.
क्या कहा रूपा ने
घटना पर रूपा गांगुली का कहना है कि हमलावरों में पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी थीं. जिस प्रकार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अशोभनीय भाषा का प्रयोग करती है, हमले में शामिल महिलाओं ने उन्हें घेर कर उसी तरह के अपशब्दों का इस्तेमाल कर उनके साथ हाथापाई के बाद मारपीट करने लगीं. अलीपुर थाने के प्रभारी चंदन रॉय मुखर्जी की तत्परता के कारण उनकी जान बच सकी. इस घटना में हमलावरों ने उनकी गाड़ी में भी काफी तोड़फोड़ की.
भाजपा नेता का शव मिला
उत्तरपाड़ा अंतर्गत कन्हाईपुर ग्राम पंचायत के भाजपा सदस्य नंद गोपाल ठाकुर(48) का शव मिला है. शव सेवड़ाफुली व दियारा रेलवे स्टेशन के बीच मिला. वह सोमवार रात से लापता थे. सेवड़ाफुली जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि नंदगोपाल का अपहरण कर उनकी हत्या की गयी है व शव को रेल पटरी के किनारे फेंका गया है. परिजनों ने हत्या का आरोप तृणमूल नेता अच्छे लाल यादव पर लगाया है. हालांकि अच्छे लाल के छोटे भाई व जिला तृणमूल नेता दिलीप यादव ने इस आरोप को गलत करार दिया है. दिलीप ने बताया कि उनके बड़े भाई की तबीयत ठीक नहीं है. वह इलाज के लिए कोलकाता से बाहर हैं. जीआरपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शव पर जख्मों के निशान मिले हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं इस घटना के प्रतिवाद में जिला भाजपा की ओर से कोन्नगर के शास्त्री नगर में पथावरोध किया गया. इस प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष कृष्णा भट्टाचार्य, असीम सरकार, शशि सिंह सहित अन्य नेता भी शामिल थे.