फोटो पेज चार पर कोलकाता. पिता जी कहते थे कि सही अर्थों में धनवान वहीं होता है, जिसने अपने जीवन में इज्जत और इनसान कमाया हो. पिता के इन्हीं आदर्शों को जीवन मंत्र बना कर आज मैं आप के सामने हूं. उक्त बातें पूर्व विधायक स्वर्गीय अनय गोपाल सिन्हा के पुत्र व 41 नंबर वार्ड से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजीव कुमार सिन्हा ने कहीं. श्री सिन्हा के समर्थन में मंगलवार को बाबू मुक्त राम स्ट्रीट(सावित्री गर्ल्स कॉलेज के पास) में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिता ने इस इलाके के लोगों की वर्षों सेवा की है आज मुझे मौका मिला है, उम्मीद है इलाके के लोग मुझे एक मौका आवश्य देंगे. पिछले सालों में जितने भी पार्षद बने उन्होंने केवल अपना और अपनी पार्टी के लोगों को भला किया. इलाके में सैकड़ों विधवाएं ऐसी हैं, जो आज भी वृद्धा पेंशन के इंतजार में हैं. गलियों में तो कूड़ा फैला रहता है और वर्षा में कुछ इलाके पानी में डूब जाते हैं. पार्षद बनने के बाद इन समस्याओं का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. इस दौरान विरोधी पार्टियों पर धमकाने का आरोप लगाते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि जब से चुनाव प्रचार शुरू हुआ है सत्ता धारी पार्टी के लोग उन्हें और उनके कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं. साय छह बजे शुरू हुए जन सभा में मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी, पार्टी के वरिष्ठ नेता मानष भुईंया उपस्थित रहे. इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और इलाके के लोग उपस्थित रहे. राजीव कुमार सिन्हा ने सभा से पहले वार्ड के विभिन्न इलाकों में जाकर घर-घर जनसंपर्क किया.
Advertisement
पार्टी नहीं प्रत्याशी चुनंे : राजीव कुमार सिन्हा
फोटो पेज चार पर कोलकाता. पिता जी कहते थे कि सही अर्थों में धनवान वहीं होता है, जिसने अपने जीवन में इज्जत और इनसान कमाया हो. पिता के इन्हीं आदर्शों को जीवन मंत्र बना कर आज मैं आप के सामने हूं. उक्त बातें पूर्व विधायक स्वर्गीय अनय गोपाल सिन्हा के पुत्र व 41 नंबर वार्ड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement