खड़गपुर. खड़गपुर नगरपालिका चुनाव में भाजपा के टिकट पर किस्मत आजमा रहे 35 प्रत्याशियों के समर्थन में भाजपा नेता सिद्धार्थनाथ सिंह ने चुनावी सभा की. इस मौके पर उन्होंने तृणमूल पर वार करते हुए कहा कि बंगाल को पीछे की ओर ले जाने में पहले वाम मोरचा का और अब तृणमूल कांग्रेस का हाथ है. तृणमूल लोगों के दुख-दर्द को नहीं बांटती, उनकी जिम्मेदारी नहीं लेती, बल्कि उनके साथ धोखाधड़ी करने में माहिर है. पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में तृणमूल की ओर से बड़े-बड़े वादे किये गये थे, लेकिन वादे पूरे नहीं किये गये. श्री सिंह ने कहा कि सारधा चिटफंड घोटाले से लोग सदमे में हैं. पहले ममता बनर्जी हर छोटी-छोटी घटनाओं में सीबीआइ जांच की मांग करती थीं. अब सारधा कांड के आरोपियों को बचाने के लिए सीबीआइ जांच में बाधा डाल रही हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश का विरोध कर रही हैं और अपने लोगों को बचाने के लिए भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगा रही हैं कि जांच उनके इशारे पर हो रही है, जबकि जांच निष्पक्ष और सटीक दिशा में हो रही है और सीबीआइ स्वतंत्र रूप से काम कर रही है. सिद्धार्थनाथ सिंह ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान करने की अपील की. मंच पर भाजपा नेता कृष्णा भट्टाचार्य प्रदीप पटनायक, तुषार मुखर्जी, प्रेमचंद झा सहित कई भाजपा नेता उपस्थित थे. सिद्धार्थनाथ सिंह को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
तृणमूल जनता से धोखाधड़ी में माहिर है : सिद्धार्थनाथ
खड़गपुर. खड़गपुर नगरपालिका चुनाव में भाजपा के टिकट पर किस्मत आजमा रहे 35 प्रत्याशियों के समर्थन में भाजपा नेता सिद्धार्थनाथ सिंह ने चुनावी सभा की. इस मौके पर उन्होंने तृणमूल पर वार करते हुए कहा कि बंगाल को पीछे की ओर ले जाने में पहले वाम मोरचा का और अब तृणमूल कांग्रेस का हाथ है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement