28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पचास लाख लूटनेवाला चालक मुंबई से गिरफ्तार

कोलकाता: टैक्सी चालक के वेश में विष्णुपद बनिक नामक एक निजी कंपनी के अकाउंटेंट से 50 लाख रुपये ले भागनेवाले तीन लुटेरों मार्क जोसेफ (38), मोहम्मद सूरज (35) और शंकर सिंह (26) को लालबाजार के गुप्तचर विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ में मुंबई में छिपे चौथे आरोपी के छिपे होने की […]

कोलकाता: टैक्सी चालक के वेश में विष्णुपद बनिक नामक एक निजी कंपनी के अकाउंटेंट से 50 लाख रुपये ले भागनेवाले तीन लुटेरों मार्क जोसेफ (38), मोहम्मद सूरज (35) और शंकर सिंह (26) को लालबाजार के गुप्तचर विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ में मुंबई में छिपे चौथे आरोपी के छिपे होने की जानकारी मिली. जिसके बाद एक टीम को मुंबई भेज कर वहां के ठाणो इलाके से वारदात के समय टैक्सी चलाने वाले शेकू शेख नामक चौथे युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उसे महानगर लाया जा रहा है.
ज्ञात हो कि तपसिया स्थित विश्वकर्मा बिल्डिंग के एक दफ्तर में विष्णु बनिक नामक एक अकाउंटेंट 20 फरवरी को कैमेक स्ट्रीट के एक अन्य कंपनी के दफ्तर में लाखों रुपये से भरा बैग लेकर टैक्सी में जा रहे थे.

चिंगड़ीहाटा रोड के पास टैक्सी चालक ने अन्य युवकों के साथ मिल कर विष्णु से मारपीट कर 50 लाख रुपये से भरा बैग छीनकर उन्हें टैक्सी से बाहर फेंक दिया और वहां से टैक्सी लेकर भाग निकले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें