हावड़ा : डोमजूड़ थाना अंतर्गत सलप के मंडल पाड़ा में रविवार रात तीन बदमाशों के दल ने फिल्मी अंदाज में घर में घुस कर व्यवसायी अमित घोषाल (30) की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गये. अपराधी पुलिस की वरदी में आये थे. इस जघन्य घटना से पीडि़त परिवार सहित इलाके के लोग सहमे हुए हैं. बदमाशों ने पुलिसकर्मी बता कर दरवाजा खोलने को कहा पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, रविवार रात करीब 1.30 बजे घर के दरवाजे पर कुछ लोग पहुंचे और दरवाजा खटखटाने लगे. खुद को पुलिस बता रहे वे लोग व्यवसायी अमित घोषाल का नाम लेकर दरवाजा खोलने की बात कह रहे थे. इस वक्त अमित व उनके परिवार के अन्य सदस्य घर पर ही मौजूद थे. इतनी रात को दरवाजा खोलने की मांग पर अमित को शक हुआ. उन्होंने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया. इसके बाद बदमाश घर के दरवाजे पर टूट पड़े. रॉड व भारी हथियार से दरवाजे पर वार करना शुरू कर दिया. भारी हथियारों के वार से कुछ ही देर में दरवाजा टूट गया और बदमाश घर में प्रवेश कर गये. घर में घुसने के बाद हमलावर अमित को खोजने लगे. अमित भय से सीढ़ी के नीचे छिप गये थे. लेकिन हमलावरों की नजर उन पर पड़ गयी. अपराधियों ने अमित पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसके बाद सभी बदमाश फरार हो गये. हमले में अमित बुरी तरह लहूलुहान हो गये. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने व्यवसायी को मृत घोषित कर दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के पीछे व्यावसायिक रंजिश हो सकती है. हालांकि, जांच पूरी होने तक स्पष्ट कुछ भी कहना सही नहीं होगा. इधर, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
घर में घुस व्यवसायी को मारी गोली, मौत
हावड़ा : डोमजूड़ थाना अंतर्गत सलप के मंडल पाड़ा में रविवार रात तीन बदमाशों के दल ने फिल्मी अंदाज में घर में घुस कर व्यवसायी अमित घोषाल (30) की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गये. अपराधी पुलिस की वरदी में आये थे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement