कोलकाता: धनानिया समूह के तत्वावधान में माइ सर्विस टैक्स (एमएसटी) ने सर्विस टैक्स एक्सप्रेस सर्विस की शुरुआत की. इस सेवा का आरंभ नोआपाड़ा मेट्रो स्टेशन पर कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति में हुआ. सेवा का उदघाटन मेट्रोपॉलिटन लायंस क्लब के डिप्टी गवर्नर अशोक गुप्ता व नानक चंद धनानिया ने किया. उन्होंने एमएसटी के प्रयासों को सराहते हुए कहा कि यह एक क्रांतिकारी कदम है.
कंपनी के प्रवक्ता सुनील धनानिया ने बताया कि यह एक प्रीमियम सर्विस है और उपभोक्ता इस सेवा के तहत सर्विस टैक्स से संबंधित सभी जरूरतों का समाधान घर बैठे पा सकेंगे. साथ ही कंपनी ने अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को समझते हुए तीन नि:शुल्क सेवाओं, सर्विस टैक्स अड्डा, आइ एम योर दोस्त तथा सर्विस टैक्स केयर पैक की शुरुआत की है.
सर्विस टैक्स अड्डा के तहत सर्विस टैक्स और वीसीइएस पर होनेवाले समिनार में सरल एवं सहज भाषा में सर्विस टैक्स के प्रावधानों की जानकारी नि:शुल्क दी जाती है. आइ एम योर दोस्त सेवा के तहत कंपनी का क्लाइंट नहीं होने पर भी अगर कोई कुछ जानकारी चाहता है, तो उसे नि:शुल्क पांच कार्य दिवस में जानकारी दी जाती है. केयर पैक के तहत कंपनी की वेबसाइट पर पंजीकरण करने पर नि:शुल्क एसएमएस या इमेल से अलर्ट भेजा जाता है.